Online earning apps and youtubers.

 If without any skill, you are dreaming of online earning, then remove this ridiculous idea from your mind. 

These days, there are a lot of channels trending on YouTube which claim that 100% of online miniatures are providing genuin and effective tutorials. After watching his videos, a question arose in the mind that is there really any way to earn this kind from mobile in free time? Then we started investigating. 

                          First of all, we subscribed to three such channels with many subscribers and watched the videos available on them. In every video, there was talk of earning money and dollars while passing the timings with crazy antics without creating any useful utility. Some even talked about payment proof. The title of a video is so-and-so with the app that earns 1500 rupees a day sitting at home, then someone's shoot is done - 1200 is earned daily by watching advertisements. Someone says earn in $. 

                    In the second step, we installed two such apps by registering. Registering and collecting in the spelling of arning. When there was a time of lockdown, I was busy in the leisure to earn time.Took all the measures but could not earn more than one and a half rupees in a day. On top of this, you can apply payment only after earning at least ••••••. We also investigated the so-called site liteGPT.com, which earned $$ without an app. Earnings after a week's worth of money was just 0 • 13647 $. 

Thus, the claims of so-called HR professionals, online learning educators and youtubers were exposed.Or to put it plainly, the whole game is to increase the channel's view, likes, comments, subscribers. What could be a better example of increasing your income by using human spirit greed?

  Forgot to an important thing All these micro learning apps and sites are participating or helpful in some fishing. One needs to be careful with them. The result of all this exercise was that my gmail account was hacked. Signed into my account through a Linux system. This was revealed through the security alert of Gmail.

ऑनलाइन अर्निन्ग ऐप और यूट्यूब

 आजकल यूट्यूब पर ढेरों ऐसे चैनल ट्रेन्ड कर रहे हैं जो दावा करते हैं कि ऑनलाइन लघु  अर्निन्ग के 100% जेनुइन और कारगर ट्युटोरियल प्रोवाइड कर रहे हैं। इनके वीडियो देख कर मन में एक सवाल उठा कि क्या वाकई खाली समय में मोबाईल से इसप्रकार कमाई की जा सकती है?फिर हमने शुरू किया पड़ताल। 

             सबसे पहले तो ढेरों सब्स्कइबर वाले ऐसे तीन चैनल सब्स्क्राइब किए और इन पर उपलब्ध वीडियोज का अवलोकन किया। हर वीडियो में बिना किसी सीधे उपयोगिता सृजन के उटपटांग हरकतों से टाईमपास करते हुए रूपये और डालर कमाने की चर्चा थी।कुछ में पेमेन्ट प्रूफ की बात भी  की गई। किसी वीडियो का टाइटल होता है फलां ऐप से घर बैठे रोज़ कमाए 1500 रूपये  तो किसी का थंबनेल है-- विज्ञापन देखकर रोज 1200₹ कमाए। कोई कहता है $ में कमाई करें। 

                    दूसरे स्टेप में हमने ऐसी दो ऐप्स डाऊनलोड कर इन्स्टॉल की।रजिस्टर किया और जुट गये अर्निन्ग करने के प्रोसेस में। लाकडाऊन का समय था तो फ़ुरसत से कमाने की जुगाड़ में लग गए। सारे उपाय कर लिए पर एक-डेढ रूपये से अधिक न कमा पाया दिन भर में। उपर से तुर्रा यह कि कम से कम ••••••रूपये कमाने पर ही पेमेन्ट लगा सकते हैं। लगे हाथों बिना ऐप के डालर $ में कमाई कराने वाली तथाकथित साईट liteGPT.com की तहकीकात भी कर ली। एक सप्ताह की माथापच्ची के बाद हुई कमाई महज 0•13647$ ।इस प्रकार तथाकथित एच आर प्रोफेशनल्स,ऑनलाइन अर्निन्ग एजुकेटर्स और यूट्युबर्स के दावों की पोल खुल गयी। या साफ़ साफ़ कहें तो सारा खेल चैनल के व्यू,लाइक,कमेन्ट, सब्स्क्राइबर बढाने का है। इन्सानी फ़ितरत लालच का इस्तेमाल कर अपनी आमदनी बढाने का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है?

        यदि बगैर किसी स्किल के आप ऑनलाइन अर्निन्ग का ख्वाब देख रहे है तो ये बेहूदा खयाल ज़ेहन से निकाल फेकिए। 

              एक महत्वपूर्ण बात बात बताना तो भूल ही गया। ये सारे माइक्रो अर्निन्ग ऐप और साईटस कहीं न कहीं फिशिंग यानि इन्टरनेट फ्राड में भागीदार हैं या सहायक है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। मेरी इस सारी कवायद का परिणाम ये हुआ कि मेरा जी मेल अकाउंट हैक कर लिया गया। किसी Linux सिस्टम के द्वारा मेरे अकाउंट में साइन इन किया गया। यह बात जी मेल के सिक्योरिटी एलर्ट के माध्यम से पता चली। 

        

Celery in Hindi

सेलरी यानि अजमोद(Apium graveolens) भूमध्यसागरीय और मध्य पूर्व क्षेत्रों का मूल निवासी है। प्राचीन ग्रीस और रोम में इसके उपयोग का इतिहास मिलत...